दुर्ग से प्रयागराज जा रही यात्री बस से 20 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर-कंडक्टर फरार
गांजा तस्करी के लिए ड्रग्स माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
पेंड्रा। गांजा तस्करी के लिए ड्रग्स माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने बुधवार देर रात एक यात्री बस में गांजा पकड़ा है। यह बस दुर्ग से प्रयागराज जा रही थी। बस रुकवाते ही चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि तिवारी ट्रैवेल्स की स्लीपर बस में कुछ लोग यात्री बनकर गांजा तस्करी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने अमरपुर के पास देर रात बस को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान बस में दो बैग गांजे से भरे हुए मिले। इसी बीच मौका पाकर ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और यात्रियों सहित थाने ले आए।
बरामद गांजा करीब 20 किलो बताया जा रहा है। यात्रियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि अधिकतर बिलासपुर से बस में चढ़े थे। यात्रियों को भी पुलिस ने नहीं जाने दिया और सारी रात थाने में रोके रहे। फिलहाल यात्रियों से पूछताछ के बाद उन्हें गुरुवार सुबह उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। हालांकि वहां से कोई साधन नहीं मिलने के कारण यात्री परेशान होते रहे।