डिवाइडर से टकराई बाइक, घायल की मौत
रायपुर के आरंग से सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत होने की खबर सामने आ रही है
रायपुर। रायपुर के आरंग से सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत होने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है की बाइक चालक रमेश्वर साहू अपनी मोटर सायकल में आरंग से रसनी जा रहा था. इस दौरान NH 53 रोड पेट्रोल पंप रसनी के सामने डिवाईडर से जा टकराया। जिसके बाद रमेश्वर साहू को घायल हालत में आरंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.