एसएसपी ने ली क्लास, रायपुर के 7 बदमाश होंगे जिला बदर, SSP प्रशांत अग्रवाल ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव
राजधानी रायपुर सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी
रायपुर। राजधानी रायपुर सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी. जिसमें थाने के बुनियादी कार्यो की समीक्षा की गयी, उसमें मुख्य रूप से थानों के-1. गंभीर अपराध की समीक्षा2. लंबित मर्ग3. संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी बढ़ाने4. नशा के विरुद्ध कार्यवाही और तेज करने5. गुंडा तत्वों पर प्रभावी करने के अलावा आदतन बदमाशो को चिन्हित कर जिला बदर करने की स्थिति की समीक्षा की गई. जिसमें जिले के अलग अलग थानों से 7 बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिलाधीश के पास भेजा गया है. इसके साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में समय-समय पर गस्त देर रात तक होने वाले अड्डे बाजों पर लगाम गुंडे बदमाशों पर कड़ाई बरतने के निर्देश दिए है।बता दें, अपराधियों पर नकेल कसने रायपुर पुलिस ने एक महिला अपराधी समेत 7 आदतन अपराधियों को जिले से बाहर खदेड़ने की तैयारी कर ली है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिला दंडाधिकारी को रायपुर जिले में नशे के कारोबार, वसूली और अन्य अपराधो में लिप्त 7 लोगों को जिला बदर करने की अनुशंसा कि है. इसमें कोतवाली थाना से मुकेश बनिया ,मौदहापारा थाना से संजय रक्सेल , मुस्कान रात्रे , सिविल लाइन थाना क्षेत्र से शिवम तांडी उर्फ मच्छी, तेलीबांधा थाना इलाके से राकेश बबलानी उर्फ रॉकी , पुरानी बस्ती जितेंद्र और अभनपुर से अर्जुन पटेल को जिला बदर करने की तैयारी है.
शनिवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली और इसकी पुष्टि की.एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया की बैठक में अधिकारियों को अपराध के लंबित मामले, NDPS, वसूली, सूदखोरी, नकबजनी और चाकूबाजी से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.मीटिंग के दौरान ही जिले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अविनाश ठाकुर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पिपिंग सेरेमनी में बधाई दी गयी।