सुकमा के बोदारास में आरक्षक की हत्या
सुकमा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है.
सुकमा। सुकमा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक कूकानार थाना क्षेत्र के बोदारास में एक आरक्षक की हत्या कर दी गई है. जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष मिश्रा एवं एसडीओपी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरक्षक बोदारास का रहने वाला था. जो मेला देखने गांव आया था. नक्सलियों पर हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है. फ़िलहाल आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वही पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है.