December 28, 2024

नगरनार स्टील पर नहीं है नक्सलियों की नजर,ना ही मांगे गए हैं पैसे – पुलिस अधीक्षक दीपक झा

0
PSX_20201009_185434

संवाददाता-  विजय पचौरी  ( बस्तर हेड )


एक्सक्लूसिव

 जगदलपुर – जिले में स्थित नगरनार प्लांट पर नक्सलियों की नजर है इस प्रकार की खबरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इस मामले की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जांच में पाया कि यह पूरा मामला असत्य है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि जो खबरें सोशल मीडिया में चल रही है। वह पूरी तरह असत्य और  निराधार है नगरनार थाना बिल्कुल नगरनार स्टील प्लांट से लगा हुआ है और उड़ीसा के साथ इन इलाकों के लगातार सर्चिंग करते रहते हैं। कल न्यूज़ में बताया है गया है कि नक्सलियों ने ठेकेदार से 50 लाख की मांग की गई थी इसकी जांच हमने की है जांच के दौरान पाया गया कि वह भी खबर पूरी तरह झूठी निकली है और उन्होंने जो शिकायत में कर्मचारियों का जिक्र किया था उन कर्मचारियों से भी पूछताछ की है कर्मचारियों  ने बताया है ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। कोई भी नक्सली के नाम से धमकी नहीं मिली है और कोई पैसे की मांग नहीं की गई है। कुछ फोटो सोशल मीडिया में चल रहे हैं जिन्हें नक्सली बताया गया है उन लोगों की पहचान भी कर ली गई है वह फोटो नगरनार में ठेकेदार के पास काम करने वाले की है। वह कर्मचारी अपना काम का पैसा लेने अपनी साइट पर गए हुए थे। इस मामले में कोई नक्सली संबंध नहीं है। उन्होंने अपनी जांच में पाया है कि यह मामला पूरा असत्य है किसी भी नक्सलियों की नजर स्टील प्लांट पर नहीं है नगरनार स्टील प्लांट पूरा सेफ जोन में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed