गुंडा बदमाशों की सघन चेकिंग अभियान जारी, एसपी ने की शांति पूर्वक होली मनाने की अपील
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, एसडीओपी.
धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी,एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में अपने अपने अनुभाग में सभी थानें के माध्यम से त्योहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, माफी बदमाशों को थानें बुलाकर चेतावनी दी गई है ।
जिस के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी थानाक्षेत्रांतर्गत निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, माफी बदमाशों को थानें में बुलाकर होली शांति एवं सदभावनापूर्ण मनाने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है।
जिसमें -धमतरी थानें में- 23,अर्जुनी-05,रूद्री में-03,कुरूद में-12,भखारा में -08,बिरेझर में-05,करेलीबड़ी -01,केरेगांव -01, दुगली-02,नगरी में -05, सिहावा में -05,मगरलोड में -05 कुल लगभग 100 बदमाशों को थानें बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों के बदमाशों तथा अड्डेबाजी करने वाले लोगों के विरुद्घ सघन कार्यवाही करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्घ प्रतिबंधात्मक व माइनर एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने के लिए निर्देशित किया गया।त्योहार की तैयारी के मद्देनजर थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों तथा व्यस्तम क्षेत्रों में लगातार फिक्स पाइंट तथा पेट्रोलिंग किए जाने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।