मनरेगा निर्माण कार्यों की राशि 10 माह से लंबित,सरपंच संघ का फूटा गुस्सा,कहा बदल देंगे अगली बार सरकार
राजनांदगाँव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया जनपद पंचायत के 108 सरपंचो ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगाँव पहुचकर कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर सरकार के द्वारा मनरेगा निर्माण कार्यों की राशि पिछले 10 माह से लंबित के साथ अपनी 7 मांगो को लेकर ज्ञापन दिया साथ ही मांग पूरा नही होने पर सडक की लडाई लडने के साथ विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी ।
कामिनी साहू
राजनांदगाँव ।राजनांदगाँव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया जनपद पंचायत के 108 सरपंचो ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगाँव पहुचकर कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर सरकार के द्वारा मनरेगा निर्माण कार्यों की राशि पिछले 10 माह से लंबित के साथ अपनी 7 मांगो को लेकर ज्ञापन दिया साथ ही मांग पूरा नही होने पर सडक की लडाई लडने के साथ विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी ।
छत्तीसगढ़ के काग्रेस सरकार की नरवा गरवा घुरवा और बाडी की योजना छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को मुसीबत में डालने के साथ साथ कर्ज मे डाल दी है वही मनरेगा निर्माण कार्यों की राशि पिछले 10 माह से लंबित होने के कारण आज की तारीख मे सरपंच अपने पंचायत से नादारत रहते है और जिनसे सरकारी निर्माण कार्यों में लगे समान जिन दुकानदारों से लेकर किये है
उन दुकानदारों से सरपंच मुंह छुपाने के लिए मजबूर हो गये हैं साथ ही 15 वे वित्त की राशि पर ग्राम पंचायत खर्च कर सके,ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों का एस ओ आर तत्कालिक बाजार भाव के आधार पर वृध्दि किया जाए,मु,म,स,वि,जैसे उक्त मदों की राशि संबधित ग्राम पंचायतों को तत्काल प्रदान किया जाए,50 लाख रूपये तक के निर्माण कार्यों का कार्य एजेंसी सरपंचो को बनाया जाए साथ ही छत्तीसगढ़ की काग्रेस सरकार जो घोषणा और जो वादा ग्राम पंचायतों के लिए किए है उसे धरातल मे लाये जाए के साथ अपनी सात सुत्रीय मांगो को लेकर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया जनपद पंचायत के 108 सरपंचो ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगाँव पहुचकर कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ ही आक्रोशित सरपंचो ने साफ स्पष्ट कर दिया है की अगर होली तक मांग पूरी नहीं करती तो अभी ब्लाक से जिला फिर प्रदेश सरपंच संगठन रोड की लडाई लडेंगे और विधानसभा का भी घेराव तक कर आदोलन करेंगे साथ ही कुछ सरपंच आत्मदहा भी कर सकते है और आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ के सरकार मे बदलाव करने का भी सरपच जनप्रतिनिधियों ने इशारो _ इशारो मे दे दिया है ।