12-14 वर्ष वाले बच्चों का इस दिन से होगा टीकाकरण, गाइडलाइन्स जारी…
कोरोना से बचाव का एकमात्र रास्ता, सरकार द्वारा तैयार की गई वैक्सीन.
रायपुर| कोरोना से बचाव का एकमात्र रास्ता, सरकार द्वारा तैयार की गई वैक्सीन. हालांकि, वैक्सीन लगाने के बावजूद कोरोना न होने की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन यह भी सच है कि टीका लगने के बाद यदि कोरोना होता भी है तो वह ज्यादा घातक नहीं होता.
आपको बता दें, अब तक 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था है. अब सरकार ने 12-14 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है. आगामी 16 मार्च यानी बुधवार से इस आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए उनका टीकाकरण किया जाएगा.