BJP महामंत्री एवं महिला नेत्री शांति सिंह ने छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं एवं हत्याओं पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर:-भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर की महामंत्री एवं महिला नेत्री शांति सिंह ने छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं एवं हत्याओं पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सभी मोर्चे पर असफल सरकार बताया।उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर में नाबालिक 13 वर्षीय आदिवासी उरांव समाज की लड़की के साथ दुष्कर्म फिर गर्भवती होने के बाद भी अपराध पंजीबद्ध न होने देना तथा दोषी आरोपी,पुलिस प्रशासन पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होना,कोंडागांव में रेपपीड़ित लड़की द्वारा आत्महत्या करना तथा न्याय न मिलने पर पिता द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज को प्रमाणित करता है।यही कांग्रेस हाथरस की घटना को वोटबैंक के लिए फर्जी जातीय संघर्ष में बदलकर अपने चरित्र अनुरूप उत्तरप्रदेश को जातिवाद के आग में जलाकर वोटबैंक साधना चाहती है, वहीं छत्तीसगढ़ में विगत 13 माह में सूरजपुर जिला के 132 रेप के केस को मिलाक बलात्कार के 2575 मामलों में सरकार चुप्पी साध लेती है।कांग्रेस के शासनकाल में रेप की घटनाओं में 40% की वृद्धि हुई है।वहीं इनके कांग्रेस सरकार के मंत्री शिवकुमार डहरिया पूरी निर्लज्जता से वाड्रफनगर के बलात्कार की घटना को छोटी और हाथरस की घटना को बड़ी बताते हैं तो राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अपने यहाँ के बलात्कार और गैंगरेप को लड़की की सहमति से सम्बंध बनाने की बात पूरी मीडिया के सामने निर्लज्जता से बताते हैं।यदि सरकार में थोड़ी भी कानून व्यवस्था के प्रति संवैधानिक दायित्व का बोध हो तत्काल सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा मंत्री शिवकुमार डहरिया के घोर अमर्यादित बयान के लिए माफी मांगने को बाध्य करे ।