बड़ी खबर: बोधघाट परियोजना पर राज्य विधानसभा में होगी आधे घंटे की चर्चा,पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के प्रश्न पर चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने की व्यवस्था
विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन बोधघाट परियोजना मामला उठा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने मामले को उठाते हुए पूछा कि डीपीआर बनाने का काम कब तक पूरा होगा?
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन बोधघाट परियोजना मामला उठा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने मामले को उठाते हुए पूछा कि डीपीआर बनाने का काम कब तक पूरा होगा? सर्वे की प्राथमिक रिपोर्ट के सवाल का जवाब नहीं मिलने पर रमन सिंह ने विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए अलग से चर्चा कराए जाने की मांग की. इस पर आसंदी ने आधे घंटे की चर्चा स्वीकृत कर विस्तृत चर्चा कराए जाने की अनुमति दी
सदन में डॉ. रमन सिंह ने सवाल किया की क्या कृषि मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :- (क) क्या बोधबाट सिंचाई परियोजना हेतु विभाग द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) हेतु निविदा जारी की गई है. यदि हां तो इस हेतु कुल कितनी कंपनियों ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया था और किस कपनी को कार्यादेश दिया गया है? (ख) प्रचाणक के संदर्भ में उपरोक्त परियोजना का डी.पी.आर. बनाने हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गई एवं डी.पी.आर. बनाने का कार्य कब तक पूर्ण हो जायेगा?
इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की ओर से जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा- (क) बोधाघाट सिचाई परियोजना हेतु विभाग द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) तैयार करने के लिए निविदा जारी नहीं की गई है. परियोजना के सर्वेक्षण का कार्य भारत सरकार के उपक्रम वाप्कोम लिमिटेड, गुडगाव को सौपा गया है। (ख) परियोजना का सर्वेक्षण एवं डीपीआर बनाने हेतु 4154.38 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. एवं डीपीआर बनाने निश्चित समय-सिमा बताया जाना संभव नहीं है.