सात आरोपियों के पास से 15 लाख के करीब ड्रग्स,93 ग्राम कोकीन(MDMA) और मोबाइल फोन सहित कार भी पुलिस ने किए जब्त
रायपुर – मुम्बई की तर्ज़ पर राजधानी में भी ड्रग्स माफिया सक्रिय है। दरअसल रायपुर एसपी अजय यादव ने आज ड्रग माफियाओं के गिरोह का खुलासा किया है । सात आरोपियों के पास से 15 लाख के करीब ड्रग्स 93 ग्राम कोकीन(MDMA) और मोबाइल फोन सहित कार भी पुलिस ने जब्त किए है।
रायपुर से दुर्ग और बिलासपुर तक ड्रग्स की स्मगलिंग करते थे। आरोपी जीआरपी के आरक्षक ने भी ड्रग्स पैडलरों की मदद की है। सभी आरोपी बीते डेढ़ सालों से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। आपको बता दे की होटल, क्लब और प्राइवेट पार्टी में बड़े पैमाने पर सप्लाई होती थी साथ ही फ्लाइट से पैडलर आना जाना करते थे । इसके अलावा सड़क मार्ग से भी बड़ी संख्या में ड्रग्स लाते थे। हालांकि 15 लाख के करीब ड्रग्स जप्त 93 ग्राम कोकीन(MDMA) और मोबाइल फोन सहित कार भी जप्त किए है।