रायपुर में 3 साल के बच्चे का अपहरण, घर में सो रहा था तभी उठा ले गए बदमाश
राजधानी में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
रायपुर। राजधानी में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ बीती रात घर में सो रहे 3 साल के मासूम लड़के को अपहरणकर्ताओं ने किडनैप कर लिया है। बच्चे के अपहरण की जानकारी परिजनों को लगते ही सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात राजेन्द्र नगर बूढ़ी माई मंदिर के पास झोपड़ी में तीन साल का मासूम अपने माता पिता के साथ सो रहा था। इस दौरान बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गए। बच्चे को ले जाते हुए राजेन्द्र नगर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दे रहे है। फिलहाल बच्चे का पता नहीं चल पाया है।