BIG BREAKING : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का निर्देश, कल शाम तक गृहमंत्री विधायक छन्नी साहू के पति और प्रमोद शर्मा पर दर्ज मामले की समीक्षा कर रिपोर्ट दें… छन्नी साहू को तत्काल दुगुनी सुरक्षा दें…
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आज चौथे दिन की कार्यवाही जारी है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आज चौथे दिन की कार्यवाही जारी है. इस दौरान सदन में शून्यकाल में छन्नी साहू ने अपने साथ हुई घटना को सदन में उठाया। छन्नी साहू ने सुरक्षा छोड़ने और बिना सुरक्षा के घूमने के मसले पर सदन का ध्यान खींचा … छन्नी ने कहा-झूठी शिकायत पर मेरे पति के खिलाफ गाली गलौच के जुर्म पंजीबद्ध किया गया. पुलिस प्रशासन ने जांच भी नहीं कराई। तीन महीने में जांच की नौटंकी की जा रही है. जब सत्ता पक्ष की विधायक सुरक्षित नहीं तो आम जनता जैसे सुरक्षित होगी… विधायक के पति को षड्यंत्र पूर्वक फसाया जा रहा है. बिना जांच के कार्यवाही क्यों कि गई?? खनिज विभाग के कूट रचित फर्जी मामला बनाया गया.
महिला विधायक छन्नी साहू ने कहा- मैं असमाजिक तत्त्वों के खिलाफ लड़ रही हूँ… आज महिला विधायक सुरक्षित नही है तो कोई भी सुरक्षित नही है. गलत तरीके से एफआईआर किये। एक पक्षीय कार्यवाही की गई, आखिर कौन है जो व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने सदन में कहा भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही हो…. मैं न्याय की गुहार लगा रही हूँ.
वहीं सदन में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा जब यहां के विधायकों का सम्मान नहीं हो पा रहा है तो बाहर लोगों को क्या सम्मानित दिला पाएंगे। जब हम अपने विधायकों को सम्मान नहीं दिला पाएंगे तो फिर बाहर के लोगों के अधिकार और सम्मान की कैसी लड़ाई लड़ेंगे।नेताप्रतिपक्ष कौशिक ने कहा, जब हम अपने विधायकों को अगर सुरक्षा सम्मान नहीं दिला पाए तो सदन चलाने का औचित्य नहीं।जनता कांग्रेस जोगी के विधायक प्रमोद शर्मा ने भी आरोप लगाया। प्रमोद शर्मा ने पुलिस प्रताड़ना और फर्जी तरीके से केस लगा कर परेशान करने की कि सदन में शिकायत की. प्रमोद शर्मा का सदन में बयान सत्तापक्ष से जुड़े नहीं होने की वजह से गैरसत्ता पक्ष के विधायकों को परेशान किया जा रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा- गृहमंत्री आप इन सभी मामलों की जांच करवा लें और कल सदन से उठने से पहले सदन को रिपोर्ट दें… उसके बाद मैं फैसला दूंगा… विधायक छन्नी साहू को दुगनी सुरक्षा वापस करने की अध्यक्ष ने गृहमंत्री को दिया निर्देश….