छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी पुरानी पेंशन स्कीम,सीएम ने बजट भाषण में की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2022- 23 का बजट पेश कर रहे हैं उन्होंने अपने भाषण में कई बड़ी सौगाते दी।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2022- 23 का बजट पेश कर रहे हैं उन्होंने अपने भाषण में कई बड़ी सौगाते दी। वहीं कृषि क्षेत्र में गोधन संरक्षण एवं गोबर से रोजगार व आय के लिए प्रदेश में अब तक स्वीकृति 10590 वाहनों में से 8119 गौठानों का निर्माण पूर्ण किया है…. योजना के तहत अब तक पशुपालकों से 127 करोड का 63 लाख क्विंटल गोबर का क्रय…इस योजना के लिए ₹6000 करोड़ का प्रावधानचिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में आगामी वर्षों से वृद्धि
कौशल विकास सरकार में विभिन्न नवाचार योजनाओं के साथ समन्वय करते हुए रोजगार हेतु छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की शुरुआत के लिए दो करोड़ के प्रधान व्यापम एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में राज्य के प्रतिभागियों का परीक्षा शुल्क माफ….
राज्य के अधिकारी कर्मचारियों को उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस जिला न्यू पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल….
बैगा गुनिया मांझी आदि आदिवासियों के जन्म स्थल के हाट पाहार्या एवं भाई महरिया को राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर नया योजना के अनुरूप लाभ…
सुराजी गांव का सपना हो रहा साकार गठान को महात्मा गांधी ग्रामीण अवधी गीत पार्वती किया जाएगा विकसित औद्योगिक पार्क में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने 600 करोड़ का बजट प्रधान…किसानों की बढ़ी आर्थिक सहायतान्याय एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि हिंद मजदूर नया योजना में आगामी वर्ष से वार्षिक सहायता राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 किया गयाशिक्षा क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा का बड़ा डायरा स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की लोकप्रियता को देखते हुए हिंदी माध्यम के भी 32 सोमनाथ मनन विद्यालय प्रारंभ करने के लिएकृषि सिंचाई के लिए राहत
5 एचपी तक के कृषि पम्पों का निशुल्क विद्युत राधे हेतु अनुदान योजना के लिए 2600 करोड़ का प्रावधान…स्वास्थ्य क्षेत्र में कुपोषण से जंग जीत रहे हम विभिन्न सुपोषण योजनाओं एवं मुख्यमंत्री पोषण अभियान के प्रयास से विगत 3 वर्षों में कुपोषण की दर में 8.7% की कमी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ करने के पश्चात वर्ष 2019 में से अब तक 172000 बच्चे कुपोषण के कुचक्र से बाहर…