पुरानी पेंशन की बहाली पर सरकार का आभार… अब वेतन विसंगति दूर करने का इंतजार, देखिए मनीष मिश्रा ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान किया गया है
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान किया गया है जो समस्त 300000 कर्मचारियों के लिए भविष्य सुरक्षित करने वाला फैसला है, ऐतिहासिक फैसला है।
जिसका छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन स्वागत करता है। जल्द ही इसी बजट में हमारी समस्त प्रमोशन से वंचित सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर सहायक शिक्षकों को सौगात दें, ताकि समस्त सहायक शिक्षकों को लाभ हो। संगठन की तरफ से शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन एवं समस्त प्रांतीय पदाधिकारी के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।