December 25, 2024

संयुक्त कार्यालय आम लोगों के लिये दो दिनों तक प्रतिबंधित

0
IMG_20201009_111413_copy_1024x719

संवाददाता  –   इमाम हसन


 सूरजपुर–  जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकङा रोजाना बढ रहा है। ऐसे मे शासकीय कार्यालय भी कोरोना के चपेट मे आ रहे है।दरअसल सूरजपुर के संयुक्त जिला कार्यालय मे अब तक तीन कोरोना मरीज मिलने के बाद संयुक्त कार्यालय को आज और कल दो दिनो के लिए आम लोगो के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर सूरजपुर रणवीर शर्मा ने एहतियातन संयुक्त जिला कार्यालय मे आम लोगो के आने पर 8 और 9 अक्टुबर को प्रतिबंध लगाया है तो वही अधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस मास्क के साथ कार्यालय मे आकर अपना काम कर सकेंगे। गौरतलब है कि जिले मे अब तक 1980 कोरोना पोजिटीव मरीज सामने आ चुके है। जिनमे 1438 मरीज ठिक हो चुके है। और 529 मरीजो का इलाज जारी है। वही 13 कोरोना संक्रमितो कि मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *