RAIPUR BREAKING : पुलिस को चकमा देकर लॉकअप से फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर के मोदहापारा थाना से कुछ दिनों पहले एक आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था
रायपुर। राजधानी रायपुर के मोदहापारा थाना से कुछ दिनों पहले एक आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. बता दें आरोपी लॉकअप से हथकड़ी खोलकर थाने से फरार हुआ और ऑटो में बैठकर भाग निकला था. इससे पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. वहीं रायपुर पुलिस ने फरार आरोपी को बालोद से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीनारायन कसेर को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. रविवार को कोर्ट में पेश करने से पहले मौदहापारा थाने से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोलकर फरार हुआ था और बालोद में छिपा हुआ था जिसे मौदहापारा पुलिस ने बालोद में जाकर गिरफ्तार किया।