December 24, 2024

अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा , हत्याकांड की अंजाम देकर आत्महत्या मे बदले की कोशिश करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,शराब के नशे मे रूपये के लेन देन बना हत्या का कारण

0
IMG-20201008-WA0034

संवाददाता- कामिनी साहू 

राजनांदगांव – जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर के ग्राम तुमडीकसा के रोड किनारे एक पेड पर मृतक भागवत गिरी की फांसी पर लटकी लाश मिली  जिस पर दिना़ंक 19 अक्टूबर 2019 को मानपुर थाना ने जाँच पंचनामा कार्यावाही मे लिया गया ।जाँच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मृतक की मौत रस्सी से गला घोटकर हत्या कर हाथ मुह और पैर को बांधकर पेड पर लटका दिये थे। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 302 मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया और विवेचना के दौरान सीडीआर और मोबाइल का लोकेशन के आधार.पर हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु पुलिस अधिक्षक एंव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर के मार्ग दर्शन पर विवचना की जा रही थी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही ईश्वरी कोलियारा ए़व जनक लाल करायत निवासी टंटेगा थाना देवरी बालोद को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर दिना़ंक घटना को रात्रि 2:00 से 2:30 बजे शराब के नशे मे रुपये के लेन देन के बात पर विवाद हुआ और दोनो आरोपी मृतक के गले मे रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दिये और हत्या को आत्महत्या ( फाँसी )का रूप देने के मारकर झाड पर लटका दिया और.मृतक के मोबाइल और 5000 रूपये लूट लिये और मोबाइल को ग्राम जबकसा रोड नाले मे फेक देना बताया वही आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर.प्रकरण मे पृथक से धारा 392 ,34 भवदि जोडी गयी है। प्रकरण के दोनो आरोपियों को आज दिना़ंक 08 अक्टूबर को विधिवत रूप से गिरफ्तार किया जाकर माननीय अंबागढ़ चौकी न्यायालय के समझ ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजकर पुलिस ने.एक साल पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने मे सफलता हसिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed