December 23, 2024

पति ने पत्नी की गला घोंटकर की थी हत्या

0

राजधानी के लोधीपारा इलाके में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

09-42-12-aropi

रायपुर। राजधानी के लोधीपारा इलाके में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. आरोपी खरेश्वर प्रसाद कोसरिया अपनी पत्नी नंदना कोसरिया की हत्या की है. आरोपी युवक और युवती सालभर पहले भागकर शादी किए थे। लेकिन इसकी अंत हथकड़ी और मौत से हुई. पंडरी थाना क्षेत्र का मामला है.दरअसल, आरोपी खरेश्वर प्रसाद कोसरिया और नंदना कोसरिया सालभर पहले प्रेमसबंध में भागकर विवाह किए थे, जिसके बाद दोनों पंडरी के लोधीपारा इलाके में किराएक मकान में रह रहे थे.

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच भागकर शादी करने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार रात्रि को खरेश्वर अपने दोस्त के शादी समारोह में गया हुआ था. वहां से उसने वीडियो कॉल कर अपनी पत्नी को समारोह का नजारा दिखाया, जिसके बाद उसकी पत्नी भागकर शादी करने को लेकर फिर ताना मारी थी. इसके बाद पति-पत्नी का विवाद बढ़ गया. आज आरोपी पति ने अपनी पत्नी नंदना कोसरिया का गला दबाकर हत्या कर दी.पंडरी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पति-पत्नी में आपसी विवाद था. इसी को लेकर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed