न्याय नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु, एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक रगड़ चुका है एड़ियां
राजनांदगांव में एक बुजुर्ग ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है।
राजनांदगांव।राजनांदगांव में एक बुजुर्ग ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है। बुजुर्ग का नाम वासुदेव हुमने हैं और वो लखोली सेठीनगर वार्ड क्रमांक 35 का निवासी है। वासुदेव की माने तो उसकी 11 डिसमिल जमीन पर दबंगों का कब्जा है। जिसके सीमांकन के लिए उसने पटवारी और आरआई से फरियाद लगाई थी ।लेकिन अभी तक जमीन का सीमांकन नहीं हो सका है। वासुदेव हुमने और उनकी माता दयावंती पति मेघनाथ हुमने के नाम से खसरा नंबर 978/4 रकबा 0,028 हे व 978/1 शामिल 979/2,979/7 रकबा 0,005 हे , 979 /2 रकबा 0,021 हे ,979/7 रकबा 0,012 हेक्टेयर भूमि है। वासुदेव की जमीन से ही लगी एक दूसरी जमीन संजय जैन के नाम से थी। जब संजय ने अपना मकान बनाना शुरु किया तो उसने वासुदेव की जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य शुरु कर दिया। जिसके बाद पीड़ित वासुदेव हुमने ने राजस्व विभाग में जमीन के नाप के लिए आवेदन किया । जिस पर 13 /12 /2021 को पटवारी केशव यादव और राजस्व निरिक्षक राममोहन सोनी ने जमीन के नाप के लिए गये और जमीन कब्जा धारी से मोटी रकम लेकर बिना आवेदक पीड़ित को सूचना दिये ही जमीन पूरी नाप ली ।
जब आवेदक ने जमीन को अपने सामने नापने कहा तो पटवारी और आरआई गोलमोल जवाब देते हुए जमीन को नापने से मना कर दिया । इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत की लेकिन वहां भी कोई जवाब नहीं मिला। आखिर में हारकर मामला कलेक्टर के पास पहुंचा लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिलने से वासुदेव हुमने ने राज्यपाल के पास इच्छामृत्यु की मांग की है।क्योंकि वासुदेव का भरोसा न्याय से उठ चुका है।