CG Weather News : प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 और 3 मार्च को बारिश की संभावना
प्रदेश में अगर बात मौसम के बारे में बात करें तो 2-3 मार्च को बारिश की संभावना है।
रायपुर। प्रदेश में अगर बात मौसम के बारे में बात करें तो 2-3 मार्च को बारिश की संभावना है। 3 मार्च ( 3 march )को प्रदेश ( state) अलग अलग हिस्सों में बारिश के आसार है।
आपको बता दें कि बीते दो दिनों से सरगुजा संभाग ( sarguja)के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं अब बिलासपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। इधर राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पेंड्रा ( pendra)जिले सहित आसपास के इलाके में घना कोहरा(snowfall) पेंड्रा जिले सहित आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। बता दें कि बारिश के थमने के बाद आज कोहरा नजर आया। वहीं कोहरा के चलते सड़कों में आवागमन प्रभावित हुआ। दिन में भी लोग वाहनों की लाइट(light) जलाकर सफर कर रहे। बीती रात बारिश के साथ ओले गिरे थे। वहीं इलाके में एक बार फिर से ठंड पड़ रही है।प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज ( weather change) छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मौसम (IMD) के दो रूप दिखे। अंबिकापुर, कवर्धा, बलराम, सूरजपुर के कुछ गांवों में बारिश के साथ ओले (Rrain and Hailstorm) गिरे तो रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में तेज धूप से गर्मी का अहसास हुआ। बारिश से फसलों के नुकसान की भी खबर है। दरअसल, अरब सागर से आ रही पश्चिमी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के मिलने से उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम बदला (Weather Change in Chhattisgarh) हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक एक दो दिन ऐसा ही मौसम