मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे राजीव भवन, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंच चुके हैं।
रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंच चुके हैं। जहां कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में कांग्रेस संगठन चुनाव एवं कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव चंदन यादव और राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, प्रभारी सचिव सप्तगिर शंकर उल्का समेत कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद है।
बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उम्र दलवाई सहित सहायक प्रदेश निर्वाचन अधिकारी अजय शर्मा नीरज बसाई भी मौजूद है.