यूक्रेन में फंसे रायपुर के छात्र ने वीडियो शेयर कर बताया हाल, कहा- माहौल बेहद खराब, जल्द वापसी नही होने पर हो सकती है मुश्किलें…
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है
रायपुर– रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है.आज युद्ध का तीसरा दिन है. यूक्रेन में छत्तीसगढ़ से करीबन 135 नागरिक फंसे हैं. इस बीच सोशल मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जो वहां फंसे लोगो के लिए बहुत लाभदायक साबित हो रहा है. वहां फंसे लोग सोशल मीडिया के ज़रिये, सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे है.ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से खार्किव के मेडिकल कॉलेज से 2 बच्चों ने विडियो भेजा है. जिसमे वो अपना और अपने आस-पास का हाल बताते नजर आ रहे है. इस विडियो में दिखाई दे रहे छात्र अक्षत राज निवासी रायपुर और रोहन बासन बिलासपुर निवासी है.
इस विडियो में छात्रों ने बताया कि, वो खार्किव के मेडिकल नेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र है. खार्किव में माहौल ठीक है.लेकिन बाहर कई भयावह आवाजें आ रही है. उन्हें खार्किव में इतनी परेशानी नहीं है जितनी दिक्कतें कीव में चल रही है. सभी बच्चों को कहा जा रहा है कि यहां से उन्हें पोलैंड ले जाएंगे और फिर वहां से सबको भारत भेजा जाएगा. ऐसे में उनके लिए वहां से निकल कर पोलैंड जाना आसान नही होगा. क्योंकि बाहर जो सिचुएशन है उसके हिसाब से अभी मेस में ही रहना सबसे ठीक है. हम लोग इस वक्त मेस में बैठे हुए हैं और बाहर कर्फ्यू लगा हुआ है. और बाकी बच्चे हॉस्टल के बंकर में है. वह सब वहां सुरक्षित है और यह मेस भी बेसमेंट में है. जिसकी वजह से वह भी सुरक्षित है.
उन्होंने विडियो में यह भी बताया है कि, वहां पेट्रोल और खाने का सामान भी करीब-करीब 1 हफ्ते के लिए ही बचा हुआ है. इसी वजह से लोगों को बस और गाड़ियों से शहर के बाहर ले जाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है. हमले की वजह से शहर के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं और यहां पर आसपास में बहुत सारे दमकल भी पाए गए हैं. जिन्हें जमीन में लगा दिया गया था. यहां माहौल बहुत ज्यादा खराब है. हमें नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है?? यह लोग हमें कहां लेकर जाएंगे?? उन्होंने आगे कहा कि हमारी बस आप सब से यही अपील है कि अगर आप से कोई मदद बन सके,जरूर कीजिएगा और सरकार को भी हमारी मदद करने के लिए कहिये…