फूड प्रोसेसिंग को लेकर मुख्यमंत्री बघेल का बयान, कहा- भाजपा को केवल बड़े उद्योगपति का विकास दिखाई देता है…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से बातचीत मे फूड प्रोसेसिंग को लेकर बयान दिया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से बातचीत मे फूड प्रोसेसिंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा वालों को समझ ही नहीं आता..उनको 4-5 जो बड़े उद्योगपति उनके विकास के बारे में ही समझ आता है. गांव के गरीब लोगों और वहां से जुड़े उद्योग के बारे में नहीं समझ आता। .
उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार वैल्यूएशन कर रहे हैं। चाहे वह फलों का हो या चावल का हो। यदि आप गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जाते हैं तो, वहां लोग चावल सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. कोदो कुटकी जो शासनकाल में बिकता नहीं था, हमने उसका ना केवल समर्थन मूल्य घोषित किया है बल्कि उपार्जन भी कर रहे हैं और उससे प्रोसेसिंग यूनिट भी लगा रहे हैं। हमारा ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था बदलने को लेकर काम लगातार चल रहा है, जो भाजपा वालों को समझ में नहीं आता है।