डेढ़ लाख नकदी के साथ 13 जुआरी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर के चूनाभट्टी इलाके में देर रात जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के चूनाभट्टी इलाके में देर रात जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किए है।
दरअसल, चूनाभट्टी इलाके में देर रात जुए का खेल चल रहा था जिसकी जानकारी पुलिस को मुखबिरी से मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची जिसकी खबर जुआरियों को लग गई और सब इधर-उधर भागने लगे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 13 जुआरियों को मौके से पकड़ा लिया है। डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामला गंज थाना का है।