आटो में सवार लुटेरे : एक आटो चलाता था, तीन पीछे सवारी बनकर बैठते थे, सवारी बिठाकर रुपये करते थे पार
राजधानी रायपुर में यात्रियों और सवारियों के नगदी पार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है
रायपुर। राजधानी रायपुर में यात्रियों और सवारियों के नगदी पार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। बचे चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम भिलाई और रायपुर के कई ठिकानों में दबिश दे रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के मौदहापारा और गंज इलाके में लगातार ये गिरोह वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के सदस्य चार-चार के दो गुट में बंटकर वारदात को अंजाम देते थे। यात्रियों को सीट एडजस्ट करने का बहाना कर बदमाश नगदी पार कर देते थे। एक ऑटोचालक और तीन सवारी की शक्ल में ऑटो में घूमते थे। बदमाश रायपुर और भिलाई के रहने वाले है। मौदहापारा और गंज थाने में आरोपियों के पांच केस खिलाफ दर्ज है।