CG: कार के अंदर संदिग्ध हालत में मिली आरक्षक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
जिले में एक कार के अंदर आरक्षक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है।
दुर्ग। जिले में एक कार के अंदर आरक्षक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। मृत आरक्षक का नाम पीयूष सिंह बैस बताया जा रहा है, जो IUCAW में पदस्थ था। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि ज्यादा शराब पी लेने के कारण आरक्षक वही अपने कार में सो गया लेकिन जब सुबह भी लोगों ने आरक्षक को कार में उसी जगह पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरक्षक को मरा हुआ पाया। जांच में पुलिस टीम को कार के अंदर से कुछ शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने अत्यधिक शराब पिने व दिल का दौरा पड़ने से आरक्षक मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जाँच कर रही है।