नक्सलियों ने दी सफाई, कहा- शिक्षक की हत्या में हमारा हाथ नहीं
बीजापुर जिले में शिक्षक की हत्या मामले में अब नक्सलियों ने भी अपना बयान जारी किया है।
बीजापुर. बीजापुर जिले में शिक्षक की हत्या मामले में अब नक्सलियों ने भी अपना बयान जारी किया है। माओवादियों ने पर्चा जारी कर शिक्षक की हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने से इंकार किया है। नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से कहा कि शिक्षक से उनका कोई लेना देना नहीं था।
नक्सलियों ने इस मामले में परिजनों से जनता के सामने जांच करवाने की अपील की है। मामला जिले के कुटरू थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 20 फरवरी को कुटरू के पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल चिडियम की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की थी। जिसके बाद शिक्षक का शव रपटा (बरसाती नाले पर बनाया गया छोटा पुल) के पास फेंक दिया था। इलाका संवेदनशील होने की वजह से प्रारंभिक तौर पर वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन अब इस मामले में नक्सलियों ने भी सफाई दी है।