December 23, 2024

यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल

0

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की स्थिती अब बढती ही जा रही है. जिसको देखते हुए युद्ध के आसार भी दिखाई पड़ रहे है.

cm-bhupesh-lokwani-698x405

रायपुर– यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की स्थिती अब बढती ही जा रही है. जिसको देखते हुए युद्ध के आसार भी दिखाई पड़ रहे है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में तैनात संपर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में सूबे से छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं. उन्हें लाने के लिए गणेश मिश्र से संपर्क किया जा सकता है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में सम्पर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मिश्र से दूरभाष नम्बर 01146156000, मोबाइल नम्बर 9997060999 और फैक्स क्रमांक 01146156030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री भूपेश का ट्विट…श्री गणेश मिश्र, संपर्क अधिकारी, यूक्रेन से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी होंगे।श्री मिश्र नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन से कार्यों को संचालित करेंगे।उनसे निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है :दूरभाष: 01146156000 मो. नंबर- 9997060999फैक्स- 01146156030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed