Durg: स्थानीय शातिर बदमाश का नागपुर कनेक्शन का खुलासा, 3 आरोपियों के पास से 5 लाख का ब्राउन शुगर जब्त, स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठ कर रहे थे मादक पदार्थ का कारोबार
भिलाई शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर के मकड़जाल को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुये पांच लाख रुपए के ब्राउन शुगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
दुर्ग। भिलाई शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर के मकड़जाल को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुये पांच लाख रुपए के ब्राउन शुगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी पकड़ कर सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास किया है।
दुर्ग जिले के एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने इस नेटर्वक का खुलासा करते हुऐ बताया है कि नागपुर निवासी मोहम्मद वाहिद भिलाई आकर पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार को ब्राउन शुगर को मंहगे दाम में बेचा करता था। 20 फरवरी की रात भी इन दोनों के साथ दुर्ग के प्रिंस उर्फ गौतम महार के साथ खरीदी बिक्री की जा रही थी। तभी पुलिस विभाग की नवगठित नारकोटिक्स की टीम ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की। साथ इनके पास 27 ग्राम ब्राउन शुगर को जब्त किया है। और सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर नागपुर से जुड़े इनके नेटर्वक को खंगालने के लिए तलाश शुरू कर दिया है।