December 23, 2024

विग में 33 लाख का सोना छिपाकर लाया स्मगलर, वाराणसी एयरपोर्ट पर सोना जब्‍त, विडियो देख कर हो जायेंगे हैरान…

0

वाराणसी एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पर कस्टम अधिकारी ने शनिवार को यूएई से लौट रहे यात्रियों के पास से 45 लाख का सोना जप्त किया है

WhatsApp-Image-2022-02-21-at-2.22.12-PM-780x405

वाराणसी– वाराणसी एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पर कस्टम अधिकारी ने शनिवार को यूएई से लौट रहे यात्रियों के पास से 45 लाख का सोना जप्त किया है. बता दें कि, शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों में से एक यात्री ने अपने के सर की विग के नीचे एक थैली छुपाया था. जिसमें करीब 33 लाख का सोना छुपाया गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी विग हटवाई। जहां यात्री के सर पर विग के नीचे काले पैकेट में सोना चिपका कर रखा गया था।वाराणसी हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारी ने UAE से लौट रहे दो यात्रियों के पास से 45 लाख रुपये का सोना जब्त किया. शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों में से एक ने सोना अपने विग के नीचे एक थैली में छुपाया था. अधिकारी ने बताया कि विग के अंदर से सोना बरामद हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि थैली में 646 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 32.97 लाख रुपये है. उसी फ्लाइट में सवार एक अन्य यात्री के पास 238.2 ग्राम सोना पाया गया, जिसकी कीमत 12.14 लाख है. यात्री जिस कार्टन को ले जा रहा था उसे लपेटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की परतों के बीच सोना छुपाया गया था.बता दें कि अभी पिछले दिनों ही दो और तस्करों को पकड़ा गया था, जिनमें से एक सोने का पेस्ट लेकर आया था. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से लौटे दो भारतीय यात्रियों को, विदेश में निर्मित सिगरेट और सोने के पेस्ट की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

सीमा शुल्क विभाग आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बीते गुरुवार को यूएई से लौटे दो भारतीय यात्रियों को विमानतल के टर्मिनल-3 पर रोका गया. तलाशी में उनके पास से विदेश में निर्मित सिगेरट के 636 ‘डंडे’ बरामद किये गए. जिनका मूल्य 9,54,000 रुपये है. इसके अलावा आरोपियों के पास से 268 ग्राम सोना पेस्ट रूप में बरामद किया गया जिसकी कीमत 12,20,090 रुपये आंकी गई. यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

https://twitter.com/mukeshmukeshs/status/1495282630237224960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495282630237224960%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.editorjee.com%2Fsmuggler-brought-gold-worth-33-lakhs-hidden-in-a-wig-seized-at-varanasi-airport%2F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed