December 23, 2024

विधानसभा के 13वें सत्र की शुरुआत इस दिन से, एक लाख करोड़ का बजट पेश होने का अनुमान…

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा के तेरहवें सत्र के लिए विधायकों द्वारा सवालों की सूची तैयार कर ली गई है.

vidhansabha-1-780x405

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के तेरहवें सत्र के लिए विधायकों द्वारा सवालों की सूची तैयार कर ली गई है. आपको बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा का तेरहवां सत्र का 7 मार्च से शुरू हो रहा है. और विधायकों ने सरकार से जानकारी के लिए 12 सौ सवाल लगाए हैं.

उम्मीद की जा रही है, इस बार 11 मार्च को बजट पेश होना है. और इस बार एक लाख करोड़ रुपए का बजट होने का अनुमान है.राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. सत्र के दौरान कुल 13 बैठक होंगी. वहीं शुक्रवार तक की स्थिति में कुल 12 सौ सवाल लगाए गए हैं. इनमें से 537 तारांकित, 494 अतारंकित सवाल ऑनलाइन लगाए गए हैं. वहीं 89 तारांकित और 80 अतारांकित सवाल ऑफलाइन लगाए गए हैं. सत्र के दौरान आधा दर्जन से अधिक विधेयक भी पेश होंगे. इसके अलावा मदनवाड़ा, ताड़मेटला न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed