गालीबाज कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को वनकर्मियों के सामने दी गंदी-गंदी गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
सत्ता का नशा तो आपने खूब देखा और सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने सत्ताधारी दल के लोगों को सत्ता के खिलाफ ही जहर उगलते या झंडा उठाते देखा है।
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – सत्ता का नशा तो आपने खूब देखा और सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने सत्ताधारी दल के लोगों को सत्ता के खिलाफ ही जहर उगलते या झंडा उठाते देखा है। शायद नहीं आज हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो अपने आप में अजीब है।
क्योंकि छोटे मोटे नेता तो छोड़िए कांग्रेस शासित प्रदेश में कांग्रेस के ही एक नेता ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया शायद ऐसी भाषा विपक्ष ने भी कभी किसी नेता के लिए न कही हो। मामला राजनांदगांव का है जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव ललित साहू ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अधिकारियों के सामने ही गालियां दी।वन विभाग के कर्मियों ने जब लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर को रोककर ललित साहू से बिल्टी मांगी तो साहू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आपको बता दें कि ललित साहू का बालोद जिले के पीनकापार थाना क्षेत्र के नवागांव में ललित साहू की आरा मशीन है। शायद इसी आरा मशीन की भेंट चढ़ने के लिए लकड़ियां ले जाई जा रही थी। लेकिन वनविभाग के कर्मियों ने ऐसा होने ना दिया। बस फिर क्या था ललित साहू ने वनकर्मियों सहित गृहमंत्री को भी अपने लपेटे में लिया और मुंह से जो शब्द निकाले उसे तो हमें यहां लिखने में भी शर्म आ रही है। अब जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो गालीकांड की आंच रायपुर तक पहुंच चुकी है। अब देखना ये होगा कि बिना नकेल के घूम रहे ऐसे नेताओं पर पार्टी क्या कार्रवाई करती है।