राशन से भरे ट्रक में लगी आग, ट्रक का सामान जलकर हुआ खाक, चालक फरार…
रायपुर राजधानी से आगजनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
रायपुर। रायपुर राजधानी से आगजनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात करीब 2:00 बजे भगवती ट्रांसपोर्ट से माल भरकर खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वही वाहन चालक भी मौके से फरार हो गया।बता दे कि, रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में राशन समान से भरी खड़ी ट्रक में आग लगी है। जिससे पूरा सामान जलकर खाक हो चुका है। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। पूरा मामला गंज थाना इलाके का है।