December 24, 2024

उत्तर प्रदेश और पंजाब दौरे से लोटे सीएम भूपेश बघेल, भाजपा पर बोला जमकर हमला,प्रदेश में चल रही गतिविधियों को लेकर कहा…

0

उत्तर प्रदेश और पंजाब दौरे से रायपुर वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस लोट चुके है और रायपुर एयरपोर्ट पर अलग अलग मामलों में मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रियाएं देते हुए मीडिया से बातचीत की है।

22-49-00-bhu-640x343

रायपुर।उत्तर प्रदेश और पंजाब दौरे से रायपुर वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस लोट चुके है और रायपुर एयरपोर्ट पर अलग अलग मामलों में मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रियाएं देते हुए मीडिया से बातचीत की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा सभी राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. चुनावी राज्यों में भाजपा के खिलाफ है जन माहौल है.साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी.दो चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट हो गया कि अमित शाह ने योगी को हरा दिया.भाजपा सांसद रामविचार नेताम के बयान पर भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैं तो पीता नहीं, रामविचार जी पीते होंगे ,वही जाने रामविचार ने कहा था- छत्तीसगढ़ के शराब में नहीं है पिकअप।

वही नवा रायपुर किसान आंदोलन पर बोले सीएम बघेल की किसानों की जो वाजिब मांग उसे पूरी की जाएगी उसे मानने कोई तकलीफ नहीं है। यूक्रेन में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों पर सीएम बघेल बोले हमारी नजर हालात पर है मसला भारत सरकार, का है जैसी स्थिति बनेगी, देखेंगे, मदद की जाएगी.।वही पलायन के मुद्दे पर बोले भूपेश बघेल के पलायन में कमी आएगी.भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है गांवों में रोजगार से पलायन कम हुआ है.

छत्तीसगढ़ सरकार को सफलता भी मिल रही है। कृषि विवि में शिक्षकों और छात्रों की मांग पर बोले सीएम बघेल के स्थानीय कुलपति की मांग जायज है. छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है. राज्यपाल को यह देखना चाहिए की जब राज्य में प्रतिभा है तो बाहर के लोगो को क्यो कुलपति बनाया जा रहा है.यह राज्यपाल को देखना होगा।खाद संकट पर बोले सीएम बोले के खाद तो भारत सरकार उपलब्ध कराती है.छत्तीसगढ़ का कोटा पूरा नहीं करा रही केंद्र सरकार भारत सरकार चाहती है कि उत्पादन घट जाए. इसलिए संकट पैदा कराया गया है. खाद की कमी से किसानों को दिक्कत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed