राजधानी- क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कप्तान ने ली बैठक, बदमाशो में खौफ लाने दिए निर्देश
राजधानी में बीते कुछ दिनों से चाकूबाजी के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं कहीं ना कहीं शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट हत्या चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
रायपुर।राजधानी में बीते कुछ दिनों से चाकूबाजी के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं कहीं ना कहीं शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट हत्या चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वही बदमाशों पर उपद्रवियों पर कैसे लगाम कसी जा सके इसे लेकर आज रायपुर के कंट्रोल रूम में पुलिस कप्तान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारी और सीएसपी की क्लास ली व गुंडे बदमाशों पर खौफ लाने के निर्देश दिए। बता दे आज कंट्रोल रूम सी 4 में सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक में क्राइम को कंट्रोल को लेकर चर्चा हुई.चाकूबाजों और बदमाशों पर कार्रवाई तेज करने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को बैठक में कहा- बदमाशों पर ऐसी कार्रवाई करें, जिससे उन्हें कानून का डर हो.बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई हैं, उसे लेकर बैठक ली गई. सीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई और अपराध पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों से अपराध अचानक बढ़ गया है, जिसे कंट्रोल करने के लिए मीटिंग हुई