नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कही ये बड़ी बात…
भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का आज बड़ा बयान सामने आया है
रायपुर- भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का आज बड़ा बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कोविड कॉल में बड़े जोर शोर से सरकार के द्वारा रायपुर में बलवंत सिंह जुनेजा स्टेडियम में कोविड सेंटर लगाया गया और उसका प्रोपेगेंडा किया गया. अब जब यह जानकारी सामने आई है कि, किस प्रकार से उस संस्थान को चलाया गया, लगभग 80 लाख रुपए के किराए से सामान ला करके लगाया गया. और जिस प्रकार से उसमें अफरा-तफरी की गई है.
यदि उसका पूरा हिसाब लगाएंगे और खरीदेंगे तो भी कम राशि पड़ेगी, लेकिन आपदा को अवसर में बदलना, यह कांग्रेस अच्छी तरह से जानती है.. इसी प्रकार से उसमें भारी भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो रहा है, मुझे लगता है उसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए और जांच होने के बाद में दोषी अधिकारी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए.