माना कैंप में महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस सिलेंडर और चूल्हे, 80 हितग्राहियों को मिला लाभ
14 फरवरी 2022 को नगर पंचायत माना कैंप में 80 महिलाओं एवं बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस एवं सिलेंडर का वितरण किया गया
14 फरवरी 2022 को नगर पंचायत माना कैंप में 80 महिलाओं एवं बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस एवं सिलेंडर का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा जिला के उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव , उपाध्यक्ष उर्मिला चौहान ,पार्षद श्रीमती लोकमती ठाकुर, पार्षद श्रीमती अंजू बर्मन ,पार्षद गिरजा शंकर श्रीवास ,पार्षद मृत्युंजय मंडल ,पार्षद सुपद् मंडल ,पार्षद संगीता सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान सभी हितग्राहियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद अदा किया है।