Korba: बालको प्लांट में हादसा, मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते मजदूर की मौत, नोड और हाईड्रोलिक जेक मशीन के बीच दबा
जिले के बालको प्लांट में हुए हादसे के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
कोरबा। जिले के बालको प्लांट में हुए हादसे के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम अगस राम साहू हैं,जो दर्री के जोगियाडेरा में निवास करता था। अगस राम की मौत एनोड और हाईड्रोलिक जेक मशीन के बीच में दबने से हुई है।
मृतक बालको प्लांट के थाईजन कुरु कंपनी में कार्यरत था। हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई। बालको कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं वहीं पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।