सड़क हादसा: बाइक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार युवक की मौत…
प्रदेश में तेज रफ्तार वाहन चलाने से लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं.
बेमेतरा– प्रदेश में तेज रफ्तार वाहन चलाने से लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं.अब बेमेतरा से सड़क हादसे को लेकर एक और खबर सामने आई है. जहाँ देर रात बाइक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिमसे बाइक सवार की मौके में ही मौत हो गई. बता दें यह पूरा हादसा बेमेतरा जिले के साजा कोदवा मुख्य मार्ग में हुआ. इस दौरान कार और बाइक दोनों छतिग्रस्त हो गए।
आपको बता दें कि, युवक का नाम संतोष मार्कंडेय निवासी चिकला बताया जा रहा है. घटना के तुरंत बाद साजा पुलिस मौके पर पहुंची। कोदवा ओर चीखला के बीच घटना हुई है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।