हिजाब को लेकर सीएम भूपेश का बयान, कहा- बेहद संवेदनशील मामला, दोनों ही हमारे लिए नुकसानदायक…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर रवाना हुए
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. हिजाब के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, शुरुआत करने वालों को पता नहीं है कि इसका हश्र क्या होगा। यह बातें वहीं बैठ कर दो समुदायों के समस्या को हल कर लेना था। यह मुद्दा राष्ट्रीय समस्या बन गई है। दुनिया भर के सताए हुए लोगों को हिंदुस्तान में जगह मिली. हम अपने लोगों के साथ अब किस तरीके से व्यवहार कर रहे हैं!
उन्होंने आगे कहा कि, कट्टरता चाहे इधर की हो या उधर की हो, दोनों ही हमारे लिए नुकसानदायक हैं. इससे समाज का ही नुकसान होना है। यह बहुत संवेदनशील मामला है। पारिवारिक हो या सामाजिक मामला इसको बैठकर हल करना चाहिए. हर बात पर आप न्यायालय जाएंगे. इसको राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे.हम किस दिशा में जा रहे है। इसी तरह हम लड़ाईया लड़ते रहेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बघेल ने घटना में शहीद तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की और कहा हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।