BREAKING: खनिज विभाग की दबिश, 90 टन कोयला संदिग्ध हालत में किया जब्त, जांच जारी
प्रदेश के सूरजपुर जिले से कोयला तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
सूरजपुर। प्रदेश के सूरजपुर जिले से कोयला तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर एसडीएम समेत खनिज विभाग की टीम ने सूरजपुर के मानी में दबिश दी है। सूरजपुर के मानी गांव में स्थित ईट भट्टे में खनिज विभाग की टीम ने लगभग 06 लाख रुपये कीमत की 90 टन कोयला संदिग्ध हालत में जप्तकिया है। वहीं, टीम जांच में जुटी हुई है।दरअसल कोयला तस्करों द्वारा एसईसीएल रेहर खदान से रोजाना ग्रामीणो द्वारा कोयला की चोरी कर इट भट्टो में खरीदी करने की बाते सामने आ रही थी।
ऐसे में सूरजपुर एसडीएम के साथ खनिज अधिकारी ने मानी गांव स्थित इट भट्टे में दबिश दिया। जहा लगभग 90 टन कोयला को जप्त कर जांच कर रहे है। वही खनिज अधिकारी ने बताया कि मौके से ईंट भट्ठा संचालक नदारद था।ऐसे में कोयला की जप्ती कर जांच जारी है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।