December 24, 2024

तहसील दफ्तर में मारपीट का कर्मचारी संघ ने किया विरोध, वेतन कटौती को लेकर भी भड़का गुस्सा

0

जिला मुख्यालय ​स्थित तहसील कार्यालय में एक अधिवक्ता से दुर्व्यवहार और बलपूर्वक उसे दफ्तर से बाहर निकाले जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

new-project-2021-09-29t120359810_1632897254

रायगढ़। जिला मुख्यालय ​स्थित तहसील कार्यालय में एक अधिवक्ता से दुर्व्यवहार और बलपूर्वक उसे दफ्तर से बाहर निकाले जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आ्क्रोशित अधिवक्ताओं ने यहां उस कर्मचारी की पिटाई कर दी जिसने अधिवक्ता को बलपूर्वक बाहर निकाला था। इसके बाद जिले भर में कार्यरत विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दफ्तरों को बंद कर अधिव​क्ताओं के विरोध का प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोतवाली थाने में तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है। कर्मचारियों ने अ​धिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

गुरुवार देर शाम अधिवक्ता संघ से जुड़े एक अधिवक्ता से अभद्रता और दफ्तर से बल पूर्वक भगाए जाने को लेकर तहसील कार्यालय और न्यायालय परिसर में गहमा गहमी का माहौल था। इस मामले में पीडित अधिवक्ता ने जिला संघ में घटना की शिकायत करते हुए संगठन से मदद की अपील की थी। इस मुद्दे पर शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न अवकाश में अधिवक्ताओं की एक आपात बैठक हुई। यहां पीडित ने गुरूवार की घटनाक्रम से संघ के पदाधिकारी और सदस्यों को अवगत कराया। इस पर अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए जिम्मेदार अधिकारी के बर्ताव को गैर जिम्मेदाराना बताया। इसके बाद संघ के पदाधिकारी व सदस्य दोपहर करीब ढाई बजे न्यायालय परिसर से निकलकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां तहसीलदार के साथ वहां मौजुद विभाग कर्मचारियों के बर्ताव के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस बीच गुरुवार की शाम को जिस चतुर्थ वर्ग कर्मचारी ने अधिवक्ता को बलपूर्वक बाहार निकाला वह भी सामने आ गया। उन्हें देखते ही अधिवक्ताओं का आक्रोश भडक गया और दफ्तर के बाहर गलियारे में ही उनकी पिटाई कर दी। कर्मचारी की पिटाई और शोर सुनकर अन्य कर्मचारियों दफ्तर से बाहर आए। इसमें एक बाबू भी जिसने अधिवक्ता को कार्यालय से बाहर निकाला था। अधिवक्ताओं ने उस बाबू की भी पिटाई कर दी। मारपीट, नारेबाजी और हो हंगामे से कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल निर्मित हो गया। तहसील कार्यालय के कर्मचारियों से मारपिट के विरोध में तहसील दफ़्तर के अधिकारी—कर्मचारी संगठनों का संगठन भी सक्रिय हो गया और अधिवक्ताओं के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए काम बंद आंदोलन का आह्वान किया। कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय में ताला लगा दिया। मारपीट की सूचना संगठन के वाट्सएप ग्रुप के साथ इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दी गईै। इसके बाद कलेक्टर दफ्तर के कुछ विभाग में उपस्थित विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने अपने विभागीय कार्यालय में ताला जड़कर काम बंद कर दिया। कर्मचारियों ने जिले भर में कामकाज बंद करने का निर्णय लेते नारेबाजी शुरु कर दी। अधिकारी—कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कलेक्टर दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए चक्रधरनगर थाना पहुंचे और अधिवक्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग करने लगे। यहां पुलिस ने​ तीन अ​​धिवक्ताओं के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed