December 23, 2024

MP: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 'तय' किए 15 उम्मीदवारों के नाम, बस ऐलान है बाकी

0
MP: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 'तय' किए 15 उम्मीदवारों के नाम, बस ऐलान है बाकी

भोपाल
कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी में अक्टूबर महीने में उपचुनाव होंगे। इसे लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीएसपी के बाद कांग्रेस ने भी 27 में से 16 सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस सूची को केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे। उसके बाद घोषणा की जाएगी। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से प्रदेश कमिटी ने इन नामों पर मुहर लगा दी है।

एमपी की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ AICC को नामों की सूची भेजेंगे। 12 सीटों पर सिंगल नाम और 15 सीटों पर 2 से 3 नामों पर चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ सीटों पर पार्टी जाति समीकरणों को लेकर उलझ गई है और उस पर मंथन करने के बाद पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी।

इनका नाम है लगभग फाइनल, ऐलान बाकी
1. मेहगांव से राकेश सिंह चतुर्वेदी
2. भांडेर से फूल सिंह बरैया का नाम तय
3. सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू
4. हाटपिपालिया से राजेंद्र सिंह बघेल
5. आगर से विपिन वानखेड़े
6. बमौरी से केएल अग्रवाल
7. सुवासरा से राकेश पाटीदार
8. पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला
9. दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर
10. ग्वालियर से सुनील शर्मा
11.गोहद से रामनारायण सिंह
12. मुरैना से राकेश मावई
13. बदनवार से राजेश अग्रवाल
14. जौरा से भानुप्रताप सिंह
15. अंबाह से सत्यप्रकाश सखवार

इन सीटों पर कई हैं दावेदार
दरअसल, 15 सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हैं, इसे लेकर अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, 12 सीटों पर कई दावेदारों की वजह से अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। सुरखी, डबरा, मुंगावली, सांची, सुमावती और करेरा सीट पर कई दावेदार हैं। ऐसे में एमपी कांग्रेस अभी तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है।

गौरतलब है कि बीएसपी ने भी ग्वालियर-चंबल के 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, 27 में से 25 सीट कांग्रेस विधायकों के छोड़ने के बाद खाली हुए हैं। ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में इन 25 सीटों पर फिर से यहीं लोग उम्मीदवार होंगे। बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed