Raipur: आरोपी ने दौड़ा-दौड़ाकर युवक पर किया चाकूओं से ताबड़तोड़ वार, लोगों ने पुलिस बुलाने की दी धमकी, फिर भी नहीं माना, अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा घायल युवक
राजधानी में बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है।
रायपुर। राजधानी में बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। अश्वनी नगर से लाखे नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर आरोपी ने दौड़ा-दौड़ाकर युवक पर चाकू से 4 से 5 वार किए। ये खेल 30 मिनट तक चलता रहा। आसपास के लोगों ने आरोपियों को जब रोकने की कोशिश की तो चाकू लेकर उनकी तरफ बढ़ गया और लोगों को डराने लगा। जब लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो उसके चेहरे पर पुलिस का जरा खौफ नहीं दिखा।जब घायल युवक चाकू की ताबड़तोड़ वार को नहीं सह पाया और नीचे जमीन पर गिर गया।
तभी भी आरोपी उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। फिर वहां से भाग गया। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को खबर दी। बाद में घायल युवक को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवकयुवक का की पहचान डंगनिया के रहने वाले सुनील के रूप में हुई। युवक का पड़ोस में रहने वाले युवक टिल्लू से झगड़ा था। जिसकी बदला लेने के लिए उसने युवक पर हमला किया। यह जानकारी परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई।