संविदा बिजली कर्मचारी आज करेंगे कार्य का बहिष्कार, आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की कर रहे मांग…
संविदा बिजली कर्मचारी आज कार्य का बहिष्कार करेगे।
रायपुर। संविदा बिजली कर्मचारी आज कार्य का बहिष्कार करेगे। पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा मांगों पर निर्णय नहीं लेने से कर्मचारी आक्रोशित है।
सभी कर्मचारी आज घर पर रहकर कार्य बहिष्कार करेंगे। नियमितीकरण, नई भर्ती संबंधित अधिसूचना जल्द जारी करने, विस्थापित संविदा कर्मियों को पुनर्वास नीति के तहत लाभ देने, दिवंगत संविदाकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं।
5 फरवरी को कर्मचारियों ने एक दिन का काम बंद हड़ताल किया था।प्रबंधन द्वारा मांगों पर जल्द फैसला नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी जाएंगे।