छत्तीसगढ़: 22 दिन बाद आज से फिर खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, वार्षिक परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन…
छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज सोमवार यानी आज 7 फरवरी से खुलने जा रहे है।
रायपुर– छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज सोमवार यानी आज 7 फरवरी से खुलने जा रहे है। जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 4 प्रतिशत या उससे कम है, वहां ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी, लेकिन रायपुर (करीब 6 प्रतिशत) और दुर्ग समेत कुछ जिले जहां संक्रमण दर अभी ज्यादा है, वहां कॉलेज खुलने और क्लासेस शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है।रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अभी सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ले रहा है और यह जारी रहेंगी। लेकिन इसके बाद वार्षिक परीक्षा को मिलाकर सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर होंगी, यानी सभी बच्चों को सेंटर में जाकर परीक्षा देनी होगी।
आपको बता दें, कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से 13 जनवरी को शासन से विवि और कालेज बंद कर दिए थे तथा पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन मोड पर करने के निर्देश दिए गए थे। तीसरी लहर के शुरू में मरीज बढ़ने के बाद विवि और कालेजों को बंद किया गया था, लेकिन अब संक्रमण दर तेजी से घट रही है।यही वजह है कि शासन ने 22 दिन बाद एक बार फिर यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को खोलने तथा ऑफलाइन क्लास संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय सोमवार को इस आदेश के अनुसार खुल जाएंगे। लेकिन रायपुर समेत जिन जिलों में संक्रमण दर अभी 4 प्रतिशत से अधिक है..
रविवि की परीक्षाएं ऑफलाइन…रविवि के रजिस्ट्रार गिरीशकांत पांडेय ने कहा कि, शासन ने प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन या ब्लैंडेड मोड में करने के निर्देश दिए थे। इसके अनुसार परीक्षाएं चल रही हैं। आगे के एग्जाम ऑफलाइन लेने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें वार्षिक के साथ-साथ द्वितीय, चतुर्थ व अन्य सेमेस्टर परीक्षाएं शामिल होंगी।