CG: वारंटी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, नक्सलियों की खोखली विचारधारा और पुर्नावास नीति से प्रभावित होकर लिया फैसला
नक्सल विरोधी अभियान और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 1 वारंटी नक्सली ने सीआरपीएफ की 231 वीं के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
जगदलपुर। नक्सल विरोधी अभियान और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 1 वारंटी नक्सली ने सीआरपीएफ की 231 वीं के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
भैरमगढ एरिया कमेटी के तोयनार पंचायत अर्न्तर्गत ग्राम तडकेल मिलिशिया सदय कुम्मा उर्फ कूटा उरसा पिता लख्खू उरसा 25 वर्ष बीजापुर माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी कुम्मा उर्फ कूटा उरसा निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था।
वर्ष 2012 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम केतुलनार से पिनकोण्डा जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम पिनकोण्डा के पास निर्मित पुलिया को तोडफोड कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था। इसके अलावा थाना मिरतुर के अप 0 कं0-01 / 2015 धारा 302,34,201 भादवि पंजीबद्ध है ।