अमर जवान ज्योति पर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ा, सीएम बघेल का बीजेपी पर वार, कहा बीजेपी का बलिदान से कोई लेना-देना नहीं
दिल्ली में अमर जवान ज्योति को लेकर उठे विवाद का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है।
दिल्ली में अमर जवान ज्योति को लेकर उठे विवाद का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में अमर जवान ज्योति बनाने जा रही है। इसे लेकर विपक्ष ने चुटकी ली, तो मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा माफीनामे जिनके लिए आभूषण हो, वो शहादत का अर्थ नहीं समझेंगे। प्रधानमंत्री के जैसा काम करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री बघेल ने दो टूक कहा, मोदी और हमारा रास्ता नदी का दो किनारा है, हम लोग कभी नहीं मिल सकते।
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा, कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी की विचारधारा है। इसमें शांति, भाईचारा, सत्य और अहिंसा है। मोदी जी रास्ता सावरकर और गोडसे का रास्ता है। इसमें हिंसा और षड़यंत्र का रास्ता है। इसमें असहमति का कोई स्थान नहीं है। असहमति को रौंद दिया जाता है।
उन्होंने कहा, जिन लोगों को शहादत और बलिदान से कोई लेना-देना नहीं है, वे ही लोग अमर जवान ज्योति का महत्व नहीं समझ सकते हैं। १९७१ में इंदिरा गांधी ने इसकी स्थापना की थी। यह पिछले ५० सालों से लगातार जल रही थी। छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना की जाएगी। इसमें देश के लिए जिन्होंने शहादत दी है, उनके नाम से ज्योति जलेगी। बता दें कि शनिवार को भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री के पसंदीदा नेता प्रधानमंत्री है। वो जो करते हैं, वहीं काम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में करते हैं।
उत्तर प्रदेश के चुनाव के बारे में सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता यह देख रही है कि भाजपा जाति धर्म के आधार पर चुनाव लड़ रहे है और कांग्रेस मायावती मैदान से गायब है बीएसपी भाजपा की बी टीम बन गई है
भाजपा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है कभी जिन्ना सावरकर को ले आते हैं इतिहास से आदमी को सबक लेना चाहिए ना कि इतिहास में आदमी को जीना चाहिए यह लोग इतिहास के आधार पर आज वोट मांग रहे हैं कांग्रेस प्रियंका जी के नेतृत्व में आम जनता के हक और अधिकार की बात कर रही हैं