रायपुर : 16 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 हजार रूपये और सट्टा-पट्टी जब्त
रायपुर पुलिस लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
रायपुर। रायपुर पुलिस लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जहां आज बड़ी संख्या में अलग – अलग स्थानों से सत्ता चलाने वालों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी, थानों के बल सहित सायबर सेल की संयुक्त टीमों द्वारा थाना गोलबाजार, गंज, आजाद चैक, कोतवाली, खरोरा, विधानसभा, माना कैम्प एवं नेवरा क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 16 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम लगभग 25,000/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त कर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।